शामली. आखिरकार कैराना के चर्चित अजीम मंसूरी को दुल्हन मिल गई है. 2.3 फीट के अजीम मंसूरी को काफी समय से दुल्हन की तलाश थी. इसके लिए अजीम मंसूरी ने जिला प्र’शा’स’न व पु’लि’स अ’धि’का’रि’यों से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक अपनी शादी की गु’हा’र लगाई थी, लेकिन अजीम का शादी का सपना साकार नहीं हो पा रहा था. इसके बाद भी अजीम ने हार नहीं मानी थी. मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद अब अजीम को दुल्हन मिल गई है. शादी तय होने की खुशी में अजीम ने खुद अपनी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. उसे बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

Azeem Mansoori Wedding: ढाई फुट के अजीम मंसूरी के लिए रिश्तों की लगी लाइन, वायरल विडियो में शादी का दावा - JanBharat Times

दरअसल, अजीम मंसूरी अकेला ही शादी की गु’हा’र लेकर अ’धि’का’रि’यों के चक्कर काटता रहा. एक दिन अजीम शामली जनपद के महिला था’ने पहुंचा और मीडिया के माध्यम से अपनी शादी की बात रखी. मीडिया में आने के बाद से अजीम मंसूरी सुर्खियों में आ गया और देखते ही देखते कैराना का बै’च’ल’र स्टार बन गया, जिसके बाद से अजीम मंसूरी को रिश्तों के लिए फोन आने शुरू हो गए और कई लड़कियों ने अजीम को वीडियो के माध्यम से प्र’पो’ज कर शादी का प्रस्ताव भेजना शुरू कर दिया था. जहां से अजीम को शादी की आस जगी और अब अजीम को उसके सपनों की दुल्हन मिल गई है.

अजीम मंसूरी को आखिरकार मिल ही गई दुल्हनहापुड़ की युवती से शादी तय
अजीम मंसूरी की सगाई हापुड़ जनपद की एक युवती से हो गई है. ईद के बाद शादी की तारीख तय की जाएगी. लड़का और लड़की प’क्ष के लोगों के बीच देख-दिखाई हो गई है और लड़की को पसंद कर अजीम के घर वाले रिश्ता पक्का कर आए हैं. अजीम मंसूरी के दूल्हा बनने का

अजीम मंसूरी को आखिरकार मिल ही गई दुल्हनसपना जल्द ही साकार हो जाएगा.
एक व्यक्ति ने अजीम मंसूरी के पिता हा’जी नसीम मंसूरी से संपर्क किया और अजीम मंसूरी के कद की अपनी 27 वर्षीय लड़की से अजीम की शादी कराने का प्रस्ताव रखा. बताया जा रहा है कि अजीम मंसूरी की होने वाली दुल्हन बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है और कु’रा’न श’री’फ की पढ़ाई पूरी कर चुकी है. अजीम मंसूरी की कद काठी वाली लडकी के परिजनों की ओर से शादी का प्रस्ताव आने के बाद अजीम मंसूरी के पिता व उनकी मां हापुड़ पहुंचे. यहां लड़की को देखा और स’गा’ई पक्की कर दी.

अजीम मंसूरी को आखिरकार मिल ही गई दुल्हनशादी पक्की होते ही झूमने लगा अजीम
अजीम मंसूरी की सगाई की खबर सुनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अजीम मंसूरी के चाहने वाले उनको बधाई दे रहे हैं. रिश्ता तय होने के बाद से अजीम मंसूरी की खुशी का ठिकाना नहीं है. अजीम मंसूरी शादी को लेकर काफी उत्साहित है. अजीम की खुशी का अंदाजा उनकी एक वायरल वीडियो से भी लगाया जा सकता है. अजीम मंसूरी एक वीडियो में गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. अजीम मंसूरी ने रिश्ता पक्का होने की खुशी में जमकर डांस किया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

शादी के बाद सबसे पहले जाएगा हज
अजीम मंसूरी का कहना है कि वह अब बहुत खुश है और उसे पढ़ी-लिखी दुल्हन मिलने वाली है. अजीम की दुल्हन भी से’म कद काठी की है. अजीम ने शादी के बाद दुल्हन को सऊदी अरब के मक्का मदीना में ले जाने की इच्छा जाहिर की है. वह अपनी दुल्हन को सबसे पहले हज कराएगा, फिर वापस आने के बाद कहीं और जाने का प्लान करेगा. फिलहाल अजीम मंसूरी बेहद खुश है और ईद के बाद दूल्हा बनने की ख्वाहिश लिए झूम रहा है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *