आवेश खान शानदार गेंदबाजी  की वजह से चर्चा में हैं.

दिल्ली कैपिटल के तेज़ गेंदबाज आवेश खान ने आईपीएल 2021 में अपनी उम्दा गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. आवेश खान की ताकत उनकी सटीक यार्कर गेंदें हैं. जिसके लिए वह अभ्यास के लिए घंटो मेहनत करते हैं. आवेश ने एक इंटरव्यू में अपनी सफलता के राज का खुलासा किया है.

आवेश खान की खतरनाक गेंदबाजी से उनकी टीम के साथी गेंदबाज एनरिक नॉर्किया काफी प्रभावित हैं. वह कहते हैं कि आवेश से सटीक यार्कर गेंद डालने की कला सीखनी होगी.

इंदौर के इस तेज गेंदबाज ने यूएई से भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,’मैं अभ्यास करते समय 10-12 यॉर्कर जरूर डालता हूं . यॉर्कर ऐसी गेंद है जिस पर महारत अभ्यास से आती है . मैं बोतल या जूते रखकर गेंद डालता हूं और उस पर गेंद लगती है तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और परफेक्शन आती है .’

आवेश खान का मानना है कि यार्कर गेंद से नए बल्लेबाज को आसानी से दबाव में लाया जा सकता है, क्योंकि उसे इसकी उम्मीद कम रहती है. यह ही ऐसी गेंद है जिससे मार खाने से बच सकते हैं.

आवेश खान पिछले कई सालों से आईपीएल में खेल रहें हैं. लेकिन इस साल उनका प्रर्दशन बेहद शानदार रहा है. आवेश 11 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. वह इस सीजन में सबस ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.

आवेश खान दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और भारत के मोहम्मद शमी से काफी प्रभावित हैं. अपनी टीम के साथी गेंदबाज रबाडा और नॉर्किया के बारे में आवेश कहते हैं कि उन से काफी कुछ सीखने को मिलता है.

अपने करियर में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग के योगदान को भी उन्होंने बेहद खास बताया. उन्होंने कहा, ‘रिकी सर के साथ यह चौथा साल है और मैं इतना कह सकता हूं कि वह जितने महान क्रिकेटर रहे, उतने ही उम्दा कोच भी हैं. उन्होंने कहा ,’पहले वह बोलते थे कि गुमनाम नायक हूं लेकिन पिछले मैच के बाद कहा कि अब तुम गुमनाम नहीं रहे . मेरे लिये यह बहुत बड़ी बात है.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *