पाकिस्‍तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) में शुक्रवार को पेशावर जल्‍मी (Peshawar Zalmi) ने कराची किंग्‍स (Karachi Kings) को करीबी मुकाबले में 6 रन से शिकस्त दी. कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गये मैच में कराची किंग्‍सके आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए शावर जल्‍मी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्‍स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बना सकी. मैच में धमाल मचाने वाले शोएब मलिक (52*, 1 विकेट, दो कैच) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

मैच में पेशावर जाल्‍मी को हजरतुल्‍लाह जजई (41) और कामरान अकमल (21) ने 53 रन जोडकर दमदार शुरुआत दिलाई. हैदर अली (16) और बेन कटिंग (24) ने टीम को योगदान दिया.

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 28 गेंदों में 5 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए.

कराची की तरफ से उमैद आसिफ ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट अर्जित किये. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी कराची किंग्‍स की शुरूआत निराशाजनक रही. शर्जील खान और साहिबजादा फरहान बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट गये.

करांची किंग्स के कप्तान बाबर आजम (90*) ने इयान कोकबैन (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की निभाई. मोहम्‍मद नबी (10), आमिर यामीन (20), इमाद वसीम (0) खास योगदान नहीं दे सके.

करांची के कप्तान बाबर ने 63 गेंदों में 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 90 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. पेशावर जाल्मी की तरफ से मोहम्‍मद उमर ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट अर्जित किये.