A.R. Rahman Daughter Khatija Wedding Reception: सिंगर ए.आर. रहमान की बेटी खतीजा की शादी खूब सुर्खियों में रही. ग्रैंड वेडिंग में खतीजा के लुक ने भी खूब चर्चे बटोरे. अब शादी के बाद चेन्नई में खतीजा का ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया. इस रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद अब एक बार फिर से खतीजा के लुक के चर्चे शुरू हो गए

10 जून को हुआ रिसेप्शन

यो यो हनी सिंह के फैन पेज से इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जो एआर रहमान की बेटी खातिजा के रिसेप्शन पार्टी की है. फोटो में हनी एआर रहमान और उनकी फैमिली के साथ पोज दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि, रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 10 जून 2022 को किया गया.

पर्पल ड्रेस में लगीं खूबसूरत

अपनी रिसेप्शन पार्टी में खातिजा ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग नकाब पहना था. वहीं उनके लविंग हसबैंड रियासदीन ब्लैक कलर के टक्सीडो में नजर आए. ब्लू कोट के साथ कुर्ता पायजामा में एआर रहमान भी काफी जच रहे थे.

ये हैं खतीजा रहमान के पति

एआरआर फिल्म सिटी में खतीजा रहमान की शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई. कपल को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मुंबई से पहुंच रहे हैं. खतीजा रहमान ने ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की है. खतीजा, जो कि काफी प्राइवेट पर्सन हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की घोषणा की थी. अपनी और अपने पति की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘मेरे जीवन का सबसे बहुप्रतीक्षित दिन. माय मैन से शादी.’

सगाई का ऐलान

पिछले साल खतीजा ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस को खुशखबरी दी थी कि उनकी सगाई हो चुकी है और वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. खतीजा ने इंस्टा पर लिखा था, ‘ऊपरवाले के आशीर्वाद से, मुझे रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. वे एक बिजनेसमैन और एक ऑडियो इंजीनियर हैं. सगाई 29 दिसंबर को मेरे जन्मदिन पर करीबियों की मौजूदगी में हुई.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *