भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे इस समय इंग्लैंड में मौजूद हैं। अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के घरेलू वनडे कप में लिसेस्टरशायर फोक्सेस के लिए खेल रहे हैं। आज वह पहली बार लिसेस्टरशायर के लिए मैदान पर उतरे और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 71 रन की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। अजिंक्य रहाणे और बाकी बल्लेबाजों के इस योगदान से उनकी टीम ने स्कोरबोर्ड पर 369/6 लगा दिए। बारिश से बाधित इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉटिंघमशायर की टीम 8 विकेट खोकर 89 रन बना पाई और मुकाबले को 15 रन से गंवा दिया।
भारतीय टीम के लिए आखिरी बार अजिंक्य रहाणे ने साल 2018 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहे रहाणे ने इंग्लैंड के घरेलू वनडे कप में कदम रखा और अपनी टीम लिसेस्टरशायर के लिए 71 रन की बेहतरीन पारी खेली। दायें हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 60 गेंदों का सामना किया और 9 शानदार चौके जड़े।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.33 का रहा। अजिंक्य रहाणे जब बल्लेबाजी करने आये तो लिसेस्टरशायर ने 26.5 ओवर में 174 रन बना लिए थे। इसके बाद रहाणे ने पहले लुइस हिल के साथ 82 रन जोड़े तो उसके बाद कप्तान हैंड्सकोम्ब के साथ मिलकर 48 रन तेजी से जोड़े। जब रहाणे आउट हुए तो उनकी टीम 350 के स्कोर की तरफ बढ़ चुकी थी।