आईपीएल 2021 का 45वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा.

लेकिन उससे पहले पंजाब की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 को छोड़ने का फैसला किया है. गेल ने यह फैसला टी20 विश्वकप में खुद को मानसिक रूप से तरोताजा बनाए रखने के लिए किया है.

गेल कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलने के बाद सीधे आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए यूएई आ गए थे. लगातार बायो-बलल में रहने से होने वाली थकान के कारण उन्होने आईपीएल से हटने का फैसला किया है. इसकी जानकारी पंजाब किंग्स ने प्रेस रिलिज जारी कर दी है.

गेल ने कहा है कि , “पिछले कुछ महीनों में मैं विंडीज क्रिकेट, सीपीएल और उसके बाद आईपीएल के बायो-बबल का हिस्सा रहा हूं और मैं खुद को मानसिक रूप तैयार औऱ तरोताजा रखना चाहता हूं। मैं फिर से अपना ध्यान टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की मदद करने में लगाना चाहता हूं और दुबई में एक ब्रेक लेना चाहता हूं। पंजाब किंग्स को मुझे यह समय देने के लिए धन्यवाद। मेरी दुआएं और उम्मीदें हमेशा टीम (पंजाब किंग्स) के साथ हैं। आने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं।”

क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 यूएई में केवल 2 मैच खेले हैं जिसमें उन्होने केवल 15 रन बनाए हैं. इससे पहले उन्होने सीपीएल में 10 मैचों में 193 रन बनाए थे. इस सीजन में गेल चार टीमों- वेस्ट इंडीज, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स और किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं.

गेल से पहले आईपीएल को कई और खिलाड़ी छोड़ चुके हैं. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर भी शामिल हैं. इससे पहले बेन स्टोक्स भी मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर आईपीएल से नाम वापस ले लिया था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *