ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का 42वां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गये मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल की। हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम विश्व से बाहर हो गयी है। गौरतलब है कि टेबल में दूसरे पायदान पर कायम अफ्रीका की 9 मैचों में ये 7वीं जीत है। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की 9 मैचों में पांचवी हार का सामना करना पड़ा।

South Africa vs Afghanistan, 42nd Match

मुकाबले (South Africa vs Afghanistan, 42nd Match) में अफगानिस्तान से मिले 245 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वान डेर डुसेन ने सबसे अधिक नाबाद 76 रनों की पारी खेली। अपनी में म्ध्यक्रम के बल्लेबाज डुसेन ने 6 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया।

डूसेन को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके अलावा अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 41 और एंडिले फेहलुकवायो ने आखिर में नाबाद 39 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं मुजीब उर रहमान ने एक विकेट अपने नाम किया।

मैच (South Africa vs Afghanistan, 42nd Match) में टॉस जीतकर अफगान टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच (South Africa vs Afghanistan, 42nd Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफागनिस्तान की टीम 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही| इस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य रखा। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अजमतुल्लाह ने सबसे ज्यादा 97 रनों की नाबाद पारी खेली है। वहीं रहमत शाह 26, नूर अहमद 26 और गुरबाज ने 25 ने रनों का योगदान दिया।

Most overs of spin bowled by a team in a World Cup edition
268.5 – Afghanistan (2023)
251 – India (2011)
233.1 – Sri Lanka (2003)
223.2 – Afghanistan (2019)