एक गेंद पर आप अधिकतम कितने रन दौड़ सकते हैं। यह वो सवाल है जो हर क्रिकेट फैंस के ज़ेहन में रहता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई अवसर पर बल्लेबाजों ने एक गेंद पर 4 रन दौड़े हैं, लेकिन 4 से अधिक रन दौड़ने की कोई मिसाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में देखने को नहीं मिलती है।
क्रिकेट की तारीख के पन्ने पलटे तो घरेलु क्रिकेट में ऐसी कुछ मिसालें देखने को जरूर मिलती हैं जब बल्लेबाज़ों ने एक गेंद पर 4 से अधिक रन दौड़े हैं। 1990 में ऑस्ट्रेलिया के गैरी चैपमैन ने एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान एक गेंद पर 17 रन दौड़कर बनाने का किया था। हुआ कुछ यूं था कि चैपमैन ने जैसे ही शॉर्ट खेला गेंद मैदान की लम्बी घास में कहीं खो गई, अब फिल्डिंग टीम के खिलाड़ी जब तक गेंद को ढूंढते तब तक चैपमैन और उनके साथी बल्लेबाज 17 रन दौड़ चुके थे। उनका यह रिकॉर्ड गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
ऐसी ही एक मिसाल 1894 की भी है जब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और स्क्रेच इलेविन नामक दो टीमों के बीच एक मैच खेला जा रहा था। इस मैच में जैसे ही बल्लेबाज ने शॉर्ट लगाया गेंद जाकर एक पेड़ पर टं,ग गई अब गेंद जब तक पेड़ से उतारी जाती तब तक बल्लेबाज 286 रन दौड़ चुके थे।
अब आप सोच रहे होंगे की कोई बल्लेबाज एक गेंद पर 17 रन दौड़ता है तो कोई 286 रन, क्या क्रिकेट में एक गेंद पर 4 से ज्यादा रन दौड़ पाना संभव है? तो इस के लिए देखें ये पूरा विडियो-