क्रिकेटर्स भी आम लोगों किताढ़ अपना जीवन व्यतीत करते हैं-
अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स ने फि’लि’स्ती’न पर इ’ज’रा’यल के इस ह’म’ले की निं’दा करते हुए कड़ी आ’लो’चना की है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने उस ह’म’ले में मा’रे गए लोगों के प्रति सं’वे’दना जताई और साथ ही मा’नव’ता के लिए एकजुट होने की अपील भी की। कप्तान के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी शान मसूद, अजहर अली, शादाब खान ने भी फि’लि’स्तीन के लोगों पर हुए इस ह’म’ले की निं’दा की है।
Prayers for the people of Palestine. We just have to be human to stand up for humanity. #PrayForPalestine #المسجد_الأقصى pic.twitter.com/NPCqRLmUA0
— Babar Azam (@babarazam258) May 11, 2021
पाकिस्तान क्रिकेटर्स के अलावा अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी फिलिस्तीन के लोगों की बेहतरी के लिए अपनी आवाज उठाई है। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने इस हमले पर दु,ख व्यक्त किया है|
राशिद खान के अलावा दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी इसकी कड़ी आ,लो,चना करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और इसमें उन्होंने लिखा कि वे पूरी जिंदगी फि,लि,स्ती,न के लोगों के संग खड़े रहेंगे।
रबाडा ने फिलस्तीन को फ्री करने की मांग उठाई है| इनके अलावा सेमी, मोईन अली और अन्य कई खिलाड़ियों ने आवाज उठाई|