रवींद्र जडेजा ने रविवार को आईपीएल के 19वे मैच में आरसीबी के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. जडेजा ने पारी के अंतिम ओवर में हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के सहित 37 रन बटोरे. यह आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर है. जडेजा की इस पारी के सहारे सीएसके ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 191 रन बनाकर, आऱसीबी को 69 रन से हरा दिया.
रवींद्र जडेजा ने 28 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए.19 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 4 विकेट पर 154 रन था. ऐसे में लग रहा था कि चेन्नई की टीम अधिकतम 170 रन तक पहुंचेगी.
लेकिन 20वें ओवर में जडेजा ने हर्शल पटेल की गेदों पर 6, 6, 6+Nb, 6, 2, 6, 4 की मदद से 37 रन कूटकर चेन्नई का स्कोर 190 के पार पहुंचा दिया. इस मैच में चेन्नई की तरफ से 10 छक्के और 15 चौके लगे.
इसके बाद जडेजा ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए. जिसके चलते आरसीबी की टीम 122 रन ही बना सकी.
हर्षल पटेल ने आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर फेंका. इससे पहले 2011 में कोच्चि टस्कर्स से खेल रहे परमेश्वर ने भी एक ओवर में 37 रन दिए थे. आरसीबी से खेल रहे क्रिस गेल ने ओवर में 4 छक्के ओर 3 चौके लगाए थे. एक नोबॉल के कारण परमेश्वर को 7 गेंद फेंकनी पड़ी थी.