साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ब्योर्न फोर्टुइन (Bjorn Fortuin) ने इ’स्‍’ला’म ध’र्म कु’बूल कर लिया है. 26 साल के इस क्रिकेटर ने सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. खबरों के मुताबिक र’म’जा’न के प’वि’त्र महीने में ब्योर्न फोर्टुइन ने अपनी पत्‍नी संग इ’स्‍ला’म ध’र्म कुबूल किया. अब उनका नया नाम इमाद (Emad) है. फोर्टुइन के साथी खिलाड़ी तबरेज शम्‍सी की पत्‍नी खादीजा शम्‍सी ने फोर्टुइन और उनकी पत्‍नी की एक फोटो शेयर कर बधाई दी. उनकी पत्‍नी का नाम मिशेक एसेन है.

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने पत्‍नी संग कबूला इस्‍लाम धर्म , इमाद रखा नया नाम South African cricketer Bjorn Fortuin accepts Islam with wifeफोर्टुइन इ’स्‍लाम ध’र्म अपनाने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं. 2011 में मध्‍यम गति के तेज गेंदबाज वायने पार्नेल ने भी अपना ध’र्म बदल लिया था. ऑलराउंडर फोर्टुइन के करियर की बात करें तो उन्‍होंने 2013 में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. हालांकि वह यादगार डेब्‍यू नहीं कर पाए थे और डेब्‍यू पारी में ही वह डक हो गए थे. यही नहीं वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.

ब्योर्न फोर्टुइन का भारत से भी खास रिश्ता है. दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने भारत के ही खिलाफ अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने यह मैच 18 सितंबर 2019 को मोहाली में खेला था. ब्योर्न फोर्टुइन ने जीवन का पहला इंटरनेशनल मैच 7 फरवरी 2020 को इंग्‍लैंड के खिलाफ खेला था. यह वनडे मैच था.

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने पत्नी के साथ इस्लाम कुबूला, सोशल मीडिया पर फैंस का ऐसा रिएक्शन-South African Bowler Bjorn Fortuin accepts islam with Wife fans wishes him on social media

ब्योर्न फोर्टुइन ने 7 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्‍व किया. जिसमें उन्‍होंने कुल 6 विकेट लिए, जबकि पांच पारियों में 35 रन बनाए. उन्‍होंने साउथ अफ्रीका के लिए अपना पिछला इंटरनेशनल मैच इसी साल 16 अप्रैल को पाकिस्‍तान के खिलाफ खेला था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *