शुक्रवार रात को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 8वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. चेन्नई के आमंत्रण पर पंजाब ने पहले बल्लेबजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए.
पंजाब की शुरूआत बेहद खराब रही और उसके टॉप 5 बल्लेबाज मात्र 32 गेंदो के भीतर 26 रन के स्कोर पर ढेर हो गए. कप्तान राहुल 5, मयंक अग्रवाल 0, क्रिस गेल 10, हुड्डा 10 औऱ पूरन बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए. पंजाब के लिए सवा पांच करोड़ी बल्लेबाज शाह रूख खान ने 36 गेंदो पर 4 चौको और 2 छक्को की मदद से 47 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया.
चेन्नई के लिए दीपक चहर ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा कुरैन, मोईन और ब्रावो ने 1-1 विकेट हासिल किया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 15.4 ओवर में मैच जीत लिया.
चेन्नई के लिए मोईन अली ने 31 गेदों पर 7 चौको और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए. उन्होने तीसरे विकेट के लिए फाफ डुप्लेसिस (36) के साथ 66 रन जोड़कर टीम को जीत के मुहाने लाकर खड़ा कर दिया.
पंजाब के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होने सुरेश रैना (8) और अंबाती रायडू (0) को लगातार गेंदो पर आउट किया. शमी अब तक इस टूर्नामेंट में 4 विकेट ले चुके हैं. वह पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
67 आईपीएल मैच खेल चुके शमी ने सबसे ज्चादा मैच खेलने के मामले में मुनफ पटेल (65) और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कैगिसो रबाडा, मुथैया मुरलीधरन (63 विकेट) को पछाड़ दिया.