टीम इंडिया के दिग्गज रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और इरफान पठान को सनराइजर्स हैदराबाद के एक बल्लेबाज ने खासा प्रभावित किया है. दोनों ने आईपीएल 2020 में अब्दुल समद के खेल की तारीफ की थी.
घरेलू क्रिकेट में जम्मू कश्मीर के लिए खेलने वाले समद ने आईपीएल में हैदराबाद के लिए निचले ऑर्डर में बैटिंग की और अपनी हिटिं,ग से सबका ध्यान खींचा. दिल्ली कै,पिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालिफायर में उन्होंने 16 गेंद में 33 रन बनाए और उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो गगनचुंबी छक्के लगाए.
20 साल के समद ने आईपीएल 2020 में 12 मैच खेले और 22.20 की औसत से 111 रन बनाए. इया दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 170.76 की रही इस सीजन में उन्होंने आठ चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंने कगिसो रबाडा, एनरिख नॉ,र्खिया, जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों की गेंदों पर छक्के जड़े हैं.
अब्दुल समद ने अपने पहले ही रणजी ट्रॉफी सीजन में बैटिंग से धमाल मचा दिया था. उन्होंने 17 पारियों में दो शतकों और तीन अर्धशतकों की मदद से 592 रन बनाए थे और उन्होंने इस दौरान 36 छक्के लगाए थे. बैटिंग का उनका औसत 112.97 का रहा था और इस पारी के बाद इरफान और युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए समद की तारीफ की.
Special moment for Abdul Samad 🧢🧡#DCvsSRH #IPL2020 #JammuAndKashmir #Kashmir #YouthofKashmir pic.twitter.com/8wgzwNXYv0
— Saqib_Kashmiri (@SaqibQashmiri) September 29, 2020
पहले इरफान ने लिखा कि हां उसे सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जिताना चाहिए था लेकिन कैरेक्टर और ताकत भरा खेल दिखाने के लिए अब्दुल समद पर काफी गर्व होता है. इरफान के ट्वीट के जवाब में युवराज सिंह ने लिखा कि समद ने काफी उम्मीदें जगाई हैं मुझे लगता है कि वह भविष्य में स्पेशल खिलाड़ी बन सकता है.