सीनियर भारतीय टीम के लिए कई मैचों में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ़ पठान को रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़ (RSW Series) के फ़ाइनल में इंडिया लैजेंड्स की जीत में शानदार योगदान के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सीनियर पठान ने मैच के बाद प्रे,ज़ेंटेशन में कहा कि यहाँ खेलना बहुत अच्छा अहसास था. संन्यास लेने के बाद ये मेरी पहली सीरीज़ है और मुझे बेहद खुशी है कि टीम ने जीत दर्ज की. आखिरी 3 मैचों में हमने बहुत शानदार क्रिकेट खेली.
युवराज सिंह ने जिस तरह से गेंद को हिट किया वो वाक़ई काबिलेतारीफ़ था अपने भाई के साथ मैंने खेल को काफ़ी एंजॉय किया. वाक़ई इस टूर्नामेंट के हर पल का आनन्द लिया. युवराज सिंह और यूसुफ़ पठान ने 60 और 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियाँ खेलते हुए मैच में 85 रनों की शानदार साझेदारी की.
पठान और युवराज की इसी शानदार साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में श्रीलंका लैजेंड्स की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 167 रन ही बना पाई और भारत ने रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़ के फ़ाइनल मैच में 14 रन से जीत दर्ज की. यूसुफ पठान को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.