जिम्बाब्वे के दूसरे टेस्ट में अफगानिस्तान की जीत के हीरो बने राशिद खान टेस्ट क्रिकेट के सबसे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आ गये हैं. आबूधाबी में खेले गए मैच में राशिद खान पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 7 विकेट अर्जित किए. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया.
दाएं हाथ के लेगब्रेक गेंदबाज राशिद खान के नाम वनडे में सबसे कम मैचों में 50 विकेट चटकाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जल्द ही राशिद यह उपलब्धि टेस्ट में भी हासिल कर सकते हैं. राशिद खान के नाम 5 टेस्ट मैंचों में 34 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उन्होने 9 पारीयों में गेंदबाजी की है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स टर्नर के नाम है. उन्होने 6 टेस्ट की 11 पारीयों में यह कारनामा किया था. यह रिकॉर्ड 1887 में बना था, उसके बाद से कोई भी गेंदबाज इसे तोड़ या छु नहीं पाया है. 22 वर्षीय राशिद खान यदि अपने अगले टेस्ट में 16 विकेट ले पाते हैं तो वह इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.