कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों चुनाव प्रचार में पूरे जोर-शो,र के साथ जुड़े हुए हैं. राहुल गांधी हमेशा की तरह जनता के साथ पूरी तरह घु,लमिलकर प्रचार अभियान को अं,जाम दे रहे हैं. कभी वह म,छुआरों के साथ मछलियां प,कड़ते हुए समुद्र में गोता लगा जाते हैं तो कभी वह छात्रों से मु,खातिब होते हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी युवाओं के साथ पु,शअप्स करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को एएनआई ने अपने ऑ,फिशल एकाउंट पर शेयर किया है और इस वीडियो पर स्वरा भास्कर का रिेएक्शन भी आया है.
एएनआई ने कांग्रेस नेता के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के सें,ट जोसेफ मे,ट्रिक्यूलेशन हायर सेकंडरी स्कूल में छात्रों के साथ पुशअप्स कर रहे हैं और अ,किदो के दांव दिखा रहे हैं. लेकिन राहुल गांधी उस समय सबको है,रत में डाल देते हैं जब वह एक हाथ से पुशअप करने लगते हैं. इस तरह उन्होंने एक बार फिर अपनी कमाल की फि,टनेस पेश की है.
This man is such a sport ! 🤓💜 https://t.co/3ebSQyq3lr
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 1, 2021
राहुल गांधी के इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रिट्वीट किया है और इसके साथ कमेंट किया है, यह बं,दा कमाल का है!