India और श्रीलंका के बीच एक बेहद ही शानदार मुकाबला (Sri Lanka vs India, 1st ODI) खेला गया। आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बोर्ड पर लगाए। एक समय ऐसा था जब श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन था, तब डुनिथ वेल्लालेज की अर्धशतकीय पारी ने श्रीलंका को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Sri Lanka vs India, 1st ODI

इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की गाड़ी भी 230 रन पर जा अटकी। रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के बावजूद भारत 47.5 ओवर में 230 रनों पर ढेर हो गया और इस तरह तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा।

आईसीसी का नियम

ICC की प्लेइंग कंडीशन के अनुसार हर T20I में मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर होता है, हालांकि ODI में ऐसा कोई नियम नहीं है और हर सीरीज/टूर्नामेंट के लिए नियम अलग-अलग हैं। ODI में, सुपर ओवर का प्रावधान बड़े पैमाने पर केवल बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों के लिए रखा गया है।

आज तक, केवल तीन ODI में सुपर ओवर देखा गए हैं, जिसमें 2019 World Cup का फेमस फाइनल शामिल है। वह मैच वनडे क्रिकेट के इतिहास का पहला ऐसा मुकाबला था जिसका सुपर ओवर भी टाई हुआ था और अंत में नतीजा बाउंड्री काउंट के आधार पर निकाला गया था।