इंग्लैंड में हो रहे वनडे कप में चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले जा रहे इस मुकाबले में नॉर्थम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थम्पटनशायर की टीम 49.2 ओवरों में 260 रन पर ढेर हो गई।

नॉर्थम्पटनशायर की ओर से पृथ्वी शॉ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 97 रन बनाए। उनकी इस पारी में 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा। शॉ अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 3 रन से चूक गए। हालांकि, उनकी इस शानदार पारी की सभी ने तारीफ की।

शॉ के अलावा टीम का दूसरा कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। यही वजह रही कि नॉर्थम्पटनशायर पूरे ओवर खेलने से पहले ही ऑलआउट हो गई।

मिडिलसेक्स के खिलाफ भी पृथ्वी शॉ ने खेली थी अर्धशतकीय पारी।

पिछले मैच में पृथ्वी शॉ ने मिडिलसेक्स के खिलाफ भी बढ़िया पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालांकि, शॉ की ये पारी टीम की हार नहीं टाल पाई। मिडिलसेक्स ने नॉर्थम्पटनशायर को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।