तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2024 में बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जिसमें रोमांचक तरीके से चेपॉक सुपर गिल्लीज को 4 विकेट से हराते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स ने क्वालीफायर 2 में जगह बना ली। पहले खेलते हुए चेपॉक सुपर गिल्लीज की टीम ने 20 ओवर में 158/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 19.5 ओवर में 161/6 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बाबर अपराजित की पारी से चेपॉक की टीम ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए चेपॉक सुपर गिल्लीज की शुरुआत खराब रही और ओपनर डी संतोष कुमार पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए। नारायण जगदीसन भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 16 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। प्रदोष रंजन पॉल के बल्ले से 19 रन आए, जबकि डेरिल फेरारिओ 4 और सी आंद्रे सिद्धार्थ 7 रन बनाकर चलते बने। इन सबके बीच कप्तान बाबा अपराजित ने एक छोर से मोर्चा संभाला हुआ था और उन्होंने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 54 गेंद पर 72 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस तरह चेपॉक की टीम 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से संदीप वारियर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

डिंडीगुल ड्रैगन्स ने आखिरी में लड़खड़ाने के बावजूद दर्ज की जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और ओपनर विमल कुमार 3 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शिवम सिंह (49 गेंद पर 64) के साथ मिलकर 112 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 115 तक ले गए। अश्विन ने 35 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। यहां से शिवम समेत कुछ विकेट गिरे लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर डिंडीगुल ड्रैगन्स ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। सुबोत भाटी 12 गेंद पर 14 और एस दिनेश राज 2 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। चेपॉक सुपर गिल्लीज के लिए राहिल साह और प्रेम कुमार ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।