आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू के मुकाबले खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट का एक मुकाबला बीते बुधवार (24 जुलाई) को ओमान और नामीबिया के बीच खेला गया. इस मैच में ओमान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज 37 वर्षीय बिलाल खान प्रचंड लय में नजर आए. टीम के लिए ओमान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Bilal ने 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 50 रन खर्च कर 3 सफलता प्राप्त की. इसके साथ ही वह वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

बिलाल खान के अब 49 वनडे मुकाबलों में 100 विकेट हो गए हैं. Bilal सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. ओवरऑल इस मामले में बिलाल खान तीसरे पायदान पर हैं. वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड नेपाल के स्पिनर संदीप लामिचाने के नाम है.

नेपाल के स्पिनर संदीप लामिचाने ने सिर्फ 42 मैच में ही 100 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं जिन्होंने 44 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. ओमान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बिलाल खान तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी चौथे नंबर पर है. उन्होंने 51 मुकाबलों में 100 विकेट वनडे में लिए थे.

मैच का हाल-

ओमान और नामीबिया के बीच खेले गए मैच के बारे में तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबियाई टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में कामयाब हुई थी. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 197 रनों के लक्ष्य को ओमान की टीम ने 49.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.