शमी के छोटे भाई मो कैफ ने बंगाल टी20 लीग में टाउन क्लब की ओर से खेलते हुए अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को शानदार जीत दिलाई. अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ की तूफानी बल्लेबाजी का वीडियो मोहम्मद शमी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बंगाल टी20 चैलेंज (Bengal T20 Challenge 2020) में कालीघाट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए टाउन क्लब की बल्लेबाजी मुश्किल में थी और टीम ने 14वें ओवर तक अपने 7 विकेट महज 66 रन पर गंवा दिये लेकिन इसके बाद मोहम्मद कैफ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया. कैफ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 24 गेंदों में नाबाद 58 रन बना दिए. कैफ ने 48 रन तो छक्के-चौकों से ही बना दिए इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में 4 छक्के और 6 चौके लगाए.
View this post on Instagram
यही नहीं गेंदबाजी में भी मोहम्मद कैफ ने अपना जलवा बिखेरा और 4 ओवर में महज 25 रन देकर 1 विकेट चटकाया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शमी के छोटे भाई को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. मो कैफ का चयन फिलहाल बंगाल की टीम में वि,जय ह,जारे ट्राफी के लिए हो गया है. आपको बता दें मो शमी फ़िलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.