आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दिल्ली ने डेविड वार्नर को टीम का कप्तान बनाया है वहीं युवा अक्सर पटेल टीम के उपकप्तान होंगे ।

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद फैन्स के मन में एक ही सवाल था कि आखिर में अब पंत की जगह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी कौन करेगा, लेकिन अब इस सवाल का जवाब फैन्स को मिल गया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन में आईपीएल की कप्तानी कोई और नहीं बल्कि डेविड वॉर्नर (David Warner) करने वाले हैं. इसको लेकर दिल्ली की टीम जल्द ही ऑफिशियली ऐलान करने वाली है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के रिपोर्ट के अनुसार टीम कोच रिकी पोंटिंग और टीम मैनेजमेंट ने मलिकर आखिरकार पंत की जगह वॉर्नर को इस सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानीसौंप दी है. बता दें कि पंत कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा था. चोटिल होने के कारण ही इस सीजन पंत आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. वैसे, अब पंत की हालत में सुधार आ रहा है. 15 मार्च को पंत ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो स्वीमिंग पूल में चलते हुए नजर आए थे. वॉर्नर को आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है. वॉर्नर ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में साल 2016 में हैदराबाद की टीम आईपीएल का खिताब भी जीतने में सफल रही थी. अब ऐसे में देखना होगा कि इस सीजन आईपीएल में वॉर्नर की कप्तानी दिल्ली कैपिल्स को सफलता दिला पाती है या नहीं, आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है.