ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर उस्‍मान ख्‍वाजा ने गुरुवार को अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन शतक जमाया।

ख्‍वाजा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार तीसरा शतक जमाकर एक खास क्‍लब में अपनी जगह बनाई है।

 

उस्‍मान ख्‍वाजा ऑस्‍ट्रेलिया के चौथे जबकि दुनिया के सातवें बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने सिडनी मैदान पर चार या ज्‍यादा शतक जमाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने दूसरे दिन 54* रन से आगे खेलना शुरू किया। उन्‍होंने कगिसो रबाडा की गेंद पर दो रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया।

 

ख्‍वाजा ने 206 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से अपना शतक पूरा किया। ख्‍वाजा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार तीन शतक जमाने वाले चौथे बल्‍लेबाज बने। एशेज सीरीज में इंग्‍लैंड के खिलाफ सिडनी पर उन्‍होंने दोनों पारियों में शतक जमाया था। इससे पहले जिन तीन खिलाड़‍ियों ने सिडनी में लगातार तीन शतक जमाए, वो हैं वॉली हेमंड और डग वॉल्‍टर्स व भारत के वीवीएस लक्ष्‍मण।

 

ख्‍वाजा एकमात्र ऑस्‍ट्रेलियाई हैं, जिनकी औसत सिडनी में कम से कम पांच पारियों में 100 से ज्‍यादा की है। इस मैदान पर पहले वॉली हेमंड (161.60) और भारत के सचिन तेंदुलकर (157) की औसत सिडनी में शानदार रही है। ख्‍वाजा सातवें खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने सिडनी के मैदान पर चार या ज्‍यादा टेस्‍ट शतक जमाए हैं। इस लिस्‍ट में उनके ओपनिंग जोड़ीदार डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल है।

बता दें कि उस्‍मान ख्‍वाजा दूसरे दिन 195* रन बनाकर नाबाद रहे। बारिश के कारण स्‍टंप्‍स की घोषणा कर दी गई। ऑस्‍ट्रेलिया ने ख्‍वाजा की पारी के दम पर दिन का खेल समाप्‍त होने तक 131 ओवर में 4 विकेट खोकर 475 रन बना लिए हैं। ख्‍वाजा के साथ मैट रेनशॉ 5* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *