ऋषभ पंत की सेहत पर इस वक्त हिंदुस्तान का हर क्रिकेट फैंस नजरें गड़ाए है. सबके मन में सवाल यही है कि पंत कब होंगे फिट? कब वो अस्पताल की बेड से उठकर चलने फिरने लगेंगे?

वो दिन कब आएगा जब वो क्रिकेट के मैदान पर लौटेंगे. BCCI ने जल्दी ही पंत के स्वस्थ होने की उम्मीद की है. BCCI ने ये तो नहीं बताया कि पंत कब तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे लेकिन इसके संकेत जरूर दिए कि भारतीय क्रिकेटर कितने दिनों में घूमने फिरने लगेगा.बता दें कि पंत को फिलहाल ICU से बाहर निकालकर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. 30 दिसंबर को हुए कार एक्सीडेंट में उनके घुटने, अंगूठे और एड़ी में चोट आई है, जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी उनके लिए MRI स्कैन के लिए भी खुद से आ-जा पाना भी आसान नहीं हो रहा. हालांकि, अब BCCI ने जो उम्मीद जताई है उसके मुताबिक पंत के फैंस राहत की सांस ले सकते हैं.

BCCI इस बात को लेकर आश्वस्त है कि ऋषभ पंत को अब जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. वो अगले दो से तीन दिनों में यात्रा करने के लिए भी फिट हो जाएंगे. हालांकि, पंत को हुई इंजरी की सर्जरी करनी पड़ेगी या फिर वो सिर्फ रिहैब से ही ठीक हो जाएगी, इसे लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है.

जहां तक ऋषभ पंत के फिर से क्रिकेट खेलने का सवाल है, रिपोर्ट के मुताबिक इसे लेकर BCCI ने कहा कि उस बारे में सोचना अभी जल्दीबाजी होगी. उस प्रक्रिया में अभी वक्त लगेगा क्योंकि अभी तक पंत ने चलना-टहलना भी शुरू नहीं किया है.

श्रीलंका सीरीज में पंत डालते बड़ा फर्क- पंड्या

उधर भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले ऋषभ पंत के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. पंड्या ने कहा कि पंत अगर होते तो इस सीरीज में बड़ा फर्क पैदा कर सकते थे.

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *