दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने एकतरफा अंदाज में बैटिंग करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 45 गेंद में नाबाद 85 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए. इस पारी के बूते दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 164 रन बनाए. डेविड मिलर बैटिंग में इकलौते स्टार रहे और उन्होंने अकेले दम पर टीम को लड़ने लायक स्कोर दिया.
एक समय प्रोटीयाज टीम 7.2 ओवर में 48 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी और सातवां विकेट भी 11वें ओवर में 65 रन पर गिर गया था. तीन मैचों की टी20 सीरीज केनिर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी.
मोहम्मद नवाज, हसन अली और जाहिर महमूद ने कप्तान का फैसला सही साबित कर दिया. ओपनर रेजा हेड्रिंक्स (2) और तीसरे नंबर के बल्लेबाज जेजे स्मट्स (1) को बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज नवाज ने चलता किया. मलान (27) और पीट वान बिल्यन (16) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन हसन अली ने इस जोड़ी को तोड़ा.
बिल्यन 41 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए. डेविड मिलर ने 31 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद तो डेविड मिलर ने अगली 14 गेंद में 35 रन बना दिए. इनमें से 25 रन तो फहीम अशरफ के आखिरी ओवर से आए. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में छह विकेट गिरने के बाद 116 रन जोड़े. यह टी20 में किसी भी टीम की ओर से बेस्ट प्रदर्शन है.
https://twitter.com/Babar_thechamp/status/1360982188825726977
डेविड मिलर की आतिशी पारी के चलते मेहमान टीम 48 रन पर छह विकेट से 164 रन तक सफल रही. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 30 गेंद पर 44 रन और रिजवान ने 30 गेंद पर 32 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. हसन अली और नवाज ने आखिर में ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. हसन अली ने 2 छक्के जड़कर 7 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाये. नवाज 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह से पाकिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. नवाज को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.