भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन विकेटकीपर व बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी खुद में एक मिसाल हैं. उन्होंने कई मैचों में अपने शानदारप्रदर्शन से टीम को हार के मुंह से निकाला है. महेंद्र सिंह धोनी का जीवन उथल-पुथल भरा रहा है उन्होंने अपने जीवन बहुत सी परेशानियां देखी हैं. धोनी के जीवन पर एक फिल्म भी बनी है जिसमें उनकी प्रेमिका के बारे में भी बताया गया है. धोनी के जीवन के सभी पलों को इस फिल्म में देखा जा सकता है. धोनी की प्रेमिका प्रियंका झा के बारे में दिखाया गया जिसका किरदार दिशा पाटनी ने निभाया था.

ms dhoni first girlfriend 05.05.18-1 - HinduBulletinपहली बार सामने धोनी की मृतक प्रेमिका प्रियंका झा की तस्वीरें

इस फिल्म में धोनी क्रिकेट करियर के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ की उथल-पुथल को दिखाया गया है. इस फिल्म में दिखाया गया की कैसे उनकी मुलाक़ात प्रियंका झा से हुई और फिर कैसे वो उन्हें छोड़कर चली गईं. प्रियंका झा की मौत से धोनी बेहद टूट गए थे फिल्म दिखाया गया की धोनी को मोटीवेट करने के प्रियंका झा उन्हें हौंसला देती हैं. असल जिंदगी में धोनी प्रियंका झा के बेहद करीब थे.

सामने आई धोनी की मृ'तक प्रेमिका प्रियंका झा की तस्वीर, खुबसूरती के सामने  ऐश्वर्या राय भी पड़ जाती है फीकी - Duniya Todayमृतक प्रेमिका प्रियंका झा की तस्वीरें, खूबसूरती के सामने कैटरीना-करीना भी पड़ जाती हैं फीकी

धोनी की प्रेमिका प्रियंका झा को रील लाइफ में तो आपने दिशा पटानी के रूप में देखा होगा. लेकिन असल जिंदगी में वो बेहद खूबसूरत दिखती थी. सोशल मीडिया पर प्रियंका झा की तस्वीर तेजी वायरल हो रही है. जिसमें धोनी प्रियंका के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. धोनी के फैन्स के लिए उनकी तस्वीर बेहद चौंकाने वाली है. लेकिन उन्होंने फैन्स प्रियंका की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैन्स का मानना है कि धोनी की प्रेमिका प्रियंका की खूबसूरती के सामने कैटरीना-करीना भी फीकी पड़ जाती हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *