हर मुल्क में अ’परा’धि’यों को स’जा देने के लिए नियम-कायदे बनाए गए है। जितना ज’घ’न्य अप’रा’ध होता है उसके लिए स’जा भी उतनी ही बड़ी होती है। अक्सर इंसानों को फां सी देने की बात आपने जरूर सुनी ही होगी, लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि किसी हाथी को फां सी की सजा सुनाई गई हो।

Knowledge - वह कौन सा हाथी था और किस वजह से उसे हजारों लोगों के बीच दे दी  गई थी फां'सीजी हां यह सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह हकीकत है। आज से 104 साल पहले अमेरिका ( America ) में यह वाकया घटा था। उस समय अमेरिका में बड़ी संख्या में लोगों ने हाथी ( Elephant ) को फां सी दिए जाने का पुरजोर समर्थन किया था।

यह घटना 13 सितंबर साल 1916 की है, जब अमेरिका के टेनेसी राज्य में दो हजार से ज्यादा लोगों के बीच मैरी नाम के हाथी को फां सी पर लटकाया गया था और इस क्रू र सजा के के पीछे की वजह भी बड़ी अजीब थी, जिसके बारे में सुनकर कोई भी सन्न रह जाएगा।

यहां इंसान नहीं हाथी को दी गई थी फांसीदरअसल चार्ली स्पार्क नाम का एक व्यक्ति टेनेसी में ‘स्पार्क्स वर्ल्ड फेमस शो’ नाम का एक सर्कस ( Circus ) चलाता था। उसके पास कई जानवर थे, जिसमें से मैरी नाम एशियाई हाथी एक था। कहते हैं कि एक दिन मैरी के महावत ने किसी वजह से सर्कस छोड़ दिया, जिसके बाद उसकी जगह पर किसी दूसरे महावत को रखा गया।

नए महावत को मैरीके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी और ना ही मैरी उस महावत के साथ अपना तालमेल बैठा पा रहा था, इसलिए मैरी को कंट्रोल करने में नए महावत को काफी परेशआनी आ रही थी। लेकिन शहर के बीचों-बीच परेड निकाली गई। इस दौरान रास्ते में मैरी को कुछ खाने की चीज दिखी, जिसके लिए वह तेजी से आगे बढ़ने लगा।

अब नए महावत ने हाथी को रोकने की भरपूर कोशिश की। लेकिन हाथी ( Elephant ) नहीं रूका और इस दौरान महावत ने उसके कान के पीछे भाला घों प दिया जिससे गुस्से में आकर हाथी ने उसे नीचे पटक दिया और उसके ऊपर अपने पैरों के नीचे कु चल दिया।

Knowledge - वह कौन सा हाथी था और किस वजह से उसे हजारों लोगों के बीच दे दी  गई थी फां'सीकुछ लोगों ने हाथी को मा र डालने के नारे लगाते हुए हं गामा शुरू कर दिया। अगले दिन के अखबारों ( Newspapers ) में इस घ टना को खासतौर पर जगह दी गई। शहर के ज्यादातर लोग सर्कस के मालिक चार्ली स्पार्क से मैरी (हाथी) को मृ त्युदं ड देने की मांग करने लगे।

इसके साथ ही उन्होंने ध म की भी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो शहर ( City ) में फिर कभी सर्कस नहीं होने देंगे। कई लोगों ने हाथी को ट्रेन ( Train ) से कु चलवा कर मा रने के लिए कहा तो कईयों ने हाथी को करंट के जरिए मौ त के घा ट उतारने की बात कही।

ऐसे में लोगों की जिद के सामने सरकार को घुटने टेकने पड़े और हाथी को सजा सुनाई गई। आखिरकर13 सितंबर 1916 को क्रेन की मदद से हाथी को हजारों लोगों के बीच फां सी पर लटका दिया गया। इस घटना को इतिहास में जानवरों के प्रति इंसान की क्रू र ता का सबसे बड़ा उदाहरण माना जाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *