इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 साल बाद वापसी करने वाले फवाद आलम का सुपरफॉर्म बरकरार है. पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने एक महीने के भीतर दूसरा शतक जड़ दिया है. फवाद आलम ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 109 रन की शानदार पारी खेली. मेजबान पाकिस्तान ने आलम के इस शतक की बदौलत कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 35 साल के फवाद आलम बुधवार को जब बैटिंग करने उतरे तो पाकिस्तान 27 रन पर 4 विकेट गंवाकर गहरे संकट में था.
आलम ने अजहर अली (51) के साथ मिलकर अपनी टीम को इस संकट से उबारा. इन दोनों ने 94 रन की साझेदारी की. इसके बाद मोहम्मद रिजवान (33) के साथ 55 और फहीम अशरफ के साथ 102 रन की साझेदारी की. आलम जब शतक बनाकर आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 278 रन हो चुका था. फवाद आलम ने केशव महाराज की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जमाकर अपना शतक पूरा किया.
Just six runs away from a Test 💯, @iamfawadalam25 smashed it 🔥#PAKvSA pic.twitter.com/rRmna8kPYT
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 27, 2021
उन्होंने पिच पर सजदा कर शतक का जश्न मनाया. यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और घरेलू मैदान पर पहला शतक है. उन्होंने दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. आपको बता दें पहली पारी में अफ्रीका की टीम 220 पर ऑल आउट हो गयी थी.