अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेय़र किया है जिसमें वो ‘बा,हुबली’ बने हुए हैं. वीडियो में राशिद ‘बा,हुबली’ के अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. राशिद ने वीडियो शेयर कर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर से फिल्म और एक्टर को पहचानने के लिए कहा है. राशिद के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब वॉर्नर ने बेहद ही दिलचस्प अंदाज में दिया है. दरअसल अपने सोशल साइट्स पर वॉर्नर ऐसी वीडियो बनाया करते हैं, ऐसे में अब जब राशिद ने उन्हीं के अंदाज में वीडियो बना दिया है तो वॉर्नर पूरी तरह से हैरान रह गए हैं.

David Warner reacts after SRH teammate Rashid Khan turns into Baahubali in hilarious video See Post | राशिद खानच्या 'बाहुबली' लूकवर वॉर्नरची मजेशीर कमेंट | Loksattaवॉर्नर ने राशिद के पूछे सवाल का जवाब दिया और लिखा, ‘हे-तुमने मेरी पहचान चुरा ली. बता दें कि राशिद खान और डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से खेला करते हैं. ऐसे में राशिद ने बा,हुबली का वीडियो बनाकर वॉर्नर की खिंचाई करने की कोशिश की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashid Khan (@rashid.khan19)

दरअसल इंस्टाग्राम पर वॉर्नर ने कई वीडियो बनाए हैं जिसमें वो बॉलीवुड के गानों पर परफॉर्मे करते हुए देखे गए हैं. वॉर्नर के द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब राशिद ने भी वॉर्नर के अंदाज में वीडियो बनाकर फैन्स का भी दिल जीत लिया है. बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ समाप्त हुए वनडे सीरीज में राशिद ने शानदार परफॉर्मेंस किया है. 3 वनडे मैचों की सीरीज में राशिद ने 7 विकेट लिए और साथ ही 103 रन बनाने में सफल रहे. आखिरी वनडे में राशिद को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *