भारतीय तेज़ गेंद मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरिज़ में चोटिल होने बाद शमी भारत लौट आए थे। चोट की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरिज़ में भारतीय टीम से दूर रहेंगे।
मंगलवार को मोहम्मद शमी ने फेसबुक पर अपने पिता की तस्वीर के साथ एक भावुक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होने अपने मरहूम पिता को याद करते हुए लिखा कि ‘काश मैं आपको एक बार आपको देख पाता’। उन्होने पिता के साथ अंतिम समय में हॉस्पिटल में ली हुई एक सेल्फी को शेयर करते हुए लिखा कि “काश मैं आपको देख पाता, लेकिन मुझे पता है यह असंभव है। आप मेरे आंसुओं को महसूस कर सकते हैं, लेकिन आप यह नहीं चाहेंगे की मैं रोंऊ। मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह मुझे सब्र और हौंसला दे। जैसे की संघर्ष की दौरान आप देते थे”।
View this post on Instagram
इसके अलावा शमी ने लिखा कि आप की कमी मुझे हमेशा खलेगी, मुझे आपका बेटा होने पर हमेशा गर्व रहेगा। गौरतलब है कि तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अहमद का 4 साल पहले 26 जनवरी के दिन इंतेकाल हो गया था।