पूर्व भारतीय क्रिकेटर औऱ 1983 विश्व विजेता टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे यशपाल शर्मा का मंगलवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह 66 बरस के थे. उनके निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

यशपाल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1979 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि 1983 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. यशपाल शर्मा ने 1978 में वनडे डेब्यू किया था और 1985 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. उन्होने 37 टेस्ट मैचों में 33.45 की औसत 1606 रन बनाए. उनका हाईएस्ट 140 रहा था. वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 42 मैचों में 28.48 के औसत से 883 रन बनाए.1983 World Cup triumph: Shastri recalls the game that gave India the belief - Sportstarयशपाल शर्मा साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे. वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में यशपाल शर्मा ने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें टीम इंडिया की जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक 40 रन और सेमीफाइनल में 61 रनों की पारी खेली थी.

यशपाल शर्मा दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन थे. उन्होंने कहा भी था कि दिलीप कुमार ने उनका करियर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. दिलीप कुमार ने पंजाब का रणजी मैच देखने के बाद शर्मा के लिए बीसीसीआई में राजसिंह डुंगरपुर से बात की थी. यशपाल शर्मा इस बात के लिए दिलीप कुमार का बड़ा अहसान मानते थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *