पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज इंग्लैंड ने 2-0 से अपने नाम कर ली है।

उन्होंने मेहमानों को दूसरे वनडे में 52 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। बारिश के कारण मैच 47-47 ओवर का खेला गया। जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 41 ओवर में 195 पर ढेर हो गया। याद दिला दें कि इंग्लैंड ने पहला वनडे 9 विकेट से जीता था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने 9 के स्कोर पर पहला और 21 पर दूसरा विकेट गंवा दिया। जहां डेविड मलान और जैक क्रॉले को खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। इसके बाद सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट और नंबर 4 के बल्लेबाज जेम्स विंस ने 80 बॉल में तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़ कर टीम को पटरी पर ला दिया।

54 गेंदों में 60 रन बनाकर साल्ट साउद शकील का शिकार हुए। वहीं जेम्स विंस को शादाब खान ने अपना शिकार बनाया। विंस ने 52 गेंद पर 56 रन बनाए। इसके बाद लेविस ग्रेगरी के 40 और ब्राइडन कार्स के 31 रन की मदद से इंग्लैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। हालांकि तीन ऐसे खिलाड़ी भी जिन्हें शून्य पर वापस लौटना पड़ा।

मलान और क्रॉले के अलावा क्रेग ओवरटन शून्य पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हसन अली ने 51 रन के बदले 5 विकेट अपने नाम किए। ये उनके वनडे करियर का चौथा 5 विकेट हॉल है।

वहीं हैरिस राउफ को दो सफलताएं मिली। जबकि शाहीन अफरीदी, शादाब खान और साउद शकील को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

इंग्लैंड के 247 रनों के जवाब में पाकिस्तान टीम 195 रनों पर ढेर हो गई। उनके सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। पिछले मैच में शून्य बनाने के बाद इस बार उन्होंने एक रन ने बनाया। वहीं फखर जमान 45 गेंद में 10 रन ही बना सके।

जबकि कप्तान बाबर आजम ने 19 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बल्ले से महज 5 रन आए। इस प्रकार पाकिस्तान ने टॉप-4 विकेट 53 रनों पर गंवा दिए।

ताश के पत्तों की तरह बिखरती पाकिस्तान टीम को साउद शकील और हसन अली ने सहारा दिया। साउद शकील ने अपने दूसरे ही वनडे में 77 गेंदों में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पहले शादाब खान के साथ 29 और फिर हसन अली के साथ 34 रनों की साझेदारी निभाई।

इसके बाद साउद शकील ने शाहीन अफरीदी के साथ 9वें विकेट के लिए 40 रन जोड़े। हसन अली 17 बॉल पर तूफ़ानी 31 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से लेविस ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं सकिब महमूद, क्रेग ओवरटन और मैथ्यू पार्किनसन को 2-2 विकेट मिले।

एक विकेट ब्राइडन कार्स के खाते में गया। 40 रनों की पारी और 3 विकेट के लिए लेविस ग्रेगरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दें पाकिस्तान ने इंग्लैंड में आखिरी वनडे सीरीज साल 1974 में जीती थी. पिछले 47 साल में पाकिस्तान इंग्लैंड में सीरीज जीतने में नाकाम रहा है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *