कहते मोहब्बत में धर्म-जाति दिखाई नहीं देता है बस दिखती है तो मोहब्बत, इस बात बॉलीवुड के 10 खान सच साबित करते हैं हालंकि इनमें कुछ ही कामयाब रह पाए.
बॉलीवुड में तमाम ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने जाति धर्म की दीवार तोड़ शादी रचाई है। इनमें से कई ऐसे मुस्लिम एक्टर्स हैं जिन्होंने हिंदू लड़की से ब्याह रचाया और उनके साथ घर बसाया। इनमें से कुछ एक्टर्स का तलाक हो चुका है। आइए डालें बॉलीवुड के 10 खान एक्टर्स के नाम जिन्होंने हिंदू लड़की से शादी रचाई:
आमिर खान ने दो शादी की। दोनों हिंदू लड़कियों से। दोनों से ही उनका तलाक हो चुका है। पहली पत्नी का नाम रीना दत्त और दूसरी का नाम किरण राव था।
अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। दोनों का तलाक हो चुका है।
सोहेल खान और सीमा सचदेव।
शाहरुख खान और गौरी छिब्बर।
सैफ अली खान और करीना कपूर।
इमरान खान अवंतिका
फरदीन खान और नताशा माधवानी।
इरफान खान और सुतापा सिकंदर
फरदीन खान और मलाइका पारेख।
कबीर खान और मिनी माथुर।