आबूधाबी में खेली जा रही टी10 लीग में 12वां मुकाबला बंगला टाइगर्स और नॉर्थन वॉरियर्स के बीच खेला गया. इस मैच में रोमन पावेल की आतिशी पारी के दम पर नॉर्थन वॉरियर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. बंगला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओर में 4 विकेट खोकर 117 रन बनाए. इसके जवाब में नॉर्थन वॉरियर्स ने 9.2 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल की.

नॉर्थन वॉरियर्स के कप्तान रोमन पावेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 271.43 की स्ट्राइक रेट से 76 रन की पारी खेली. इस पारी में 1 चौका और 9 छक्के जड़े. यानी 10 गेंदों पर 58 रन केवल बांउ़ड्री से ही बटोर लिए. इसके अलावा 11 गेंदों पर 22 रन की पारी रदरफोर्ड ने खेली.

बंगला टाइगर्स के कप्तान शाकिब ने दो विकेट हासिल किए. मोहम्मद आमिर ने 2 ओवर में 28 रन खर्च किए.

इससे पहले बंगला टाइगर्स ने हजरतुल्ला जजई 21 गेंदों पर 35 रन और लेविस 15 गेंदों पर 38 रन की तूफानी पारीयों के चलते 10 ओवर में 117 रन का स्कोर खड़ा किया. नॉर्थन वॉरियर्स के इशु उडाना ने दो सफलाए अर्जित की.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *