भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (New Zealand vs India, 2nd T20) आज माउंट माउनगनुई में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच (New Zealand vs India, 2nd T20) बारिश से धुल गया था।

मैच (New Zealand vs India, 2nd T20) में जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। New Zealand vs India, 2nd T20 मैच में 36 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत 13 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गये। दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 31 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए।

ईशान किशन ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने पारी संभाला। श्रेयस ने नौ गेंद में 13 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या 13 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक के बाद दीपक हुड्डा भी अगली ही गेंद पर आउट हो गए। कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इस मैच में हैट्रिक पूरी कर ली है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक ली है।

Imageइससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। पहले खेलते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा है। सूर्या कुमार यादव ने 51 गेंदों पर 7 छक्के और 11 चौके जड़ते हुए नाबाद 111 रन बनाये। टीम इंडिया ने आखिरी 5 ओवर में 57 रन ठोके।