SA20, 2024: पहला मैच बारिश में धुलने के बाद गुरुवार रात को दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग (SA20, 2024) का दूसरा मैच MI केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. डरबन (Kingsmead, Durban) में खेले गये मैच में पोलार्ड की टीम ने पहले खेलने के बाद 5 विकेट पर 20 ओवर्स में 207 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर जायंट्स ने मुकाबले को DLS मेथड के तहत 11 रनों से अपने नाम कर लिया.

सुपर जायंट्स के लिए हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 35 गेंदों में 4 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत धुआंधार 85 रनों की पारी खेली. आपको बता दें आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मालिक ही डरबन सुपर जायंट्स के ओनर हैं. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में सभी टीमें भारतीय फ्रेंचाइजियों की हैं. साउथ अफ्रीका 20 टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

डरबन के किंग्समीड में खेला गया यह मैच (Durban Super Giants vs MI Cape Town, 2nd Match) बेहद रोमांचक रहा. पहले खेलते हुए रेयान रिकेल्टन और रासी वान डर डुसेन ने MI केपटाउन को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलाकर पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज डुसेन ने 24 और रिकेल्टन ने 6 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 87 रनों की पारी खेली. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए.

अंत में कीरन पोलार्ड ने सिर्फ 14 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रनों की तूफानी पारी खेली. इस तरह MI केपटाउन ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. डरबन सुपर जायंट्स ने मैच को डकवर्थ लुईस नियम सेअ अपने नाम किया. दरअसल, 208 रनों का पीछा करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने 16.3 ओवर में 177 रन बनाए थे कि तभी बारिश शुरू हो गई और खेल यही रोकना पड़ा.

Imageइसके बाद जब डकवर्थ लुईस नियम देखा गया तो पता चला कि डरबन सुपर जायंट्स की टीम DLS के हिसाब से 11 रन से आगे है. ऐसे में जब मैच दोबारा न होने की स्थिति में सुपर जायंट्स को 11 रनों से जीत मिली. सुपर जायंट्स के लिए हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 35 गेंदों में 4 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 85 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा मैथ्यू ब्रीट्जके ने 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रन बनाए.