T10 League 2023: अबुधाबी में खेली जा रही टी10 लीग (T10 League) में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए। T10 League 2023 के 9वें मैच में किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने नॉर्दन वारियर्स को 3 विकेट से पराजित किया। वहीं टी 10 लीग के दसवें मैच में मोईन अली की कप्तानी वाली मोरिसविले सैम्प आर्मी ने टीम अबुधाबी को 35 रनों से मात दी। वहीं 11वें मैच में दिल्ली बुल्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 35 रनों से शिकस्त दी।

New York Strikers vs Northern Warriors, 9th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में नॉर्दन वारियर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन का स्कोर खड़ा किया। नॉर्दर्न वारियर्स की तरफ से कॉलिन मुनरो ने 27 गेंद पर तीन छक्के जड़ते हुए 44 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टार्गेट को 9.1 ओवर में ही 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुहम्मद वसीम ने 11 गेंद पर 2 चौके और एक छक्का जड़ते जुए 23 रनों की पारी खेली। नॉर्दर्न वारियर्स की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने 16 और अभिमन्यु मिथुन ने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स टीम- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मुहम्मद वसीम, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आसिफ अली, ओडियन स्मिथ, सुनील नरेन, अकील होसेन, मुहम्मद जवादुल्लाह, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद आमिर, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, कुसल परेरा।

नॉर्दर्न वॉरियर्स टीम- हैकेन्नर लुईस, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, कॉलिन मुनरो, एडम होज़, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), जेम्स नीशम, कौनैन अब्बास (विकेटकीपर), जियाउर रहमान, राहुल चोपड़ा, तबरेज़ शम्सी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, अभिमन्यु मिथुन|