बारिश के कारण फिलहाल मैच रोक दिया गया है. बांग्लादेश ने सात ओवर में 66 रन बना लिए हैं. वह इस समय डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत से 17 रन आगे है. अगर मैच यहां से नहीं खेला गया तो बांग्लादेश की टीम मैच जीत जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला (India vs Bangladesh, 35th Match, Super 12 Group 2) भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है. वर्ल्डकप के इस मैच में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 184 रन बनाये.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने मैच (India vs Bangladesh, 35th Match, Super 12 Group 2) में 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए। बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने होंगे.
भारत को पहला झटका चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा. रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. के एल राहुल ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए. सूर्या ने 30 रन बनाए. उन्होंने 16 गेंद की पारी में चार चौके लगाए.
अनुभवी हार्दिक ने छह गेंद पर पांच रन बनाए. दिनेश कार्तिक भी फ्लॉप रहे. कार्तिक ने पांच गेंद पर सात रन बनाए. विराट कोहली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए. कोहली ने 44 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए. कोहली के बल्ले से एक छक्का भी निकला.
#Quickbyte: Most runs in T20 World Cup ⬇️
Virat Kohli (IND) – 1065 (23 innings)*
Mahela Jayawardene (SL) – 1016 (31 innings)
Chris Gayle (WI) – 965 (31 innings)
Rohit Sharma (IND) – 921 (34 innings)
Tillakaratne Dilshan (SL) – 897 (34 innings)#INDvBAN #T20WorldCup #INDvsBAN pic.twitter.com/siT8ZJ5NaY— Cricket.com (@weRcricket) November 2, 2022
अंत में अश्विन ने छह गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने तीन और शाकिब अल हसन ने दो विकेट हासिल किये.
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश: नजमूल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरिफिलु इस्लाम, नूरूल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद.