आईसीसी टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई हैं. ऐसे में टीम इंडिया के विश्वकप जीतने की उम्मीदें भी अब धुंधली हो गई हैं.

टीम इंडिया ने इस यूएई में आयोजित आईसीसी टी20 विश्वकप में डार्क ब्लू कलर बिलियन चीयर्स जर्सी पहनकर उतरी. जो कि टीम के लिए अनलकी साबित हुई. ऐसे पहली बार नहीं हुआ जब कोई जर्सी टीम इंडिया के लिए अनलकी साबित हुई ससे पहले भी कई जर्सी टीम इंडिया के लिए अनलकी साबित हुई हैं.

Loving it to the moon and back, something we can die for': Twitter is all  hearts for India's new T20 World Cup jersey | Cricket - Hindustan Times1- बिलियन चियर्स जर्सी, 2021
टीम इंडिया इस विश्वकप में डार्क ब्लू रंग की जर्सी पहनकर उतरी है. इस पर हल्के और गहरे रंग के मिक्स से तरंग बनी हैं जो कि बिलियन फैंस चीयर्स को दर्शाती हैं. लेकिन यह जर्सी टीम इंडिया के लिए अनलकी साबित हुई. और टीम इंडिया ने शुरूआती दो अहम मैच गवांकर बिलियन फैंस का दिल तोड़ दिया.

World Cup 2019: Points Table2- ऑरेंज जर्सी, 2019
2019 के विश्वकप में भारतीय टीम ने सभी मैच ब्लू जर्सी में खेले थे. लेकिन एक मैच में उसे ऑरेंज और डार्क ब्लू वाली जर्सी पहननी पड़ी. यह टीम इंडिया के लिए बेहद अनलकी साबित हुई और इंग्लैड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Recreation of India's new Jersey without sponsors. : r/Cricket
3- डार्क ब्लू जर्सी, 1992
यह पहला मौका था जब टीम इंडिया ने डार्क ब्लू जर्सी पहनी थी. 1992 में खेले गए विश्वकप में इस जर्सी को पहनकर टीम इंडिया मैदान पर उतरी थी. लेकिन यह अनलकी साबित हुई. भारतीय टीम पहले रांउड से ही बाहर हो गई. टीम 8 में से केवल 2 मैच ही जीत पाई.Cricket World Cup 2019: A look at India's jerseys over the years4- बड़े लोगो वाली जर्सी, 1999

1999 विश्वकप में भारतीय टीम ने लाइट ब्लू जर्सी पहनती थी. जिस पर बीसीसीआई का बड़ा सा लोगो बना था. लेकिन ये जर्सी भी फैंस का दिल तोड़ने वाली साबित हुई. इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सुपरसिक्स से बाहर हो गई. टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और जिम्बाब्वे जैसी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा था.

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *