शुक्रवार 16 जुलाई से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैंचों की टी20 श्रृंखला शुरू हो जा रही है. इससे पहले खेली वनडे श्रृंखला में पाकिस्तान को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम वनडे में मिली हार का बदला चुकाना चाहेगी. वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान की नज़र एक खास रिकॉर्ड होगी. रिज़वान का इस साल टी20 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वह इस साल 100 से ज्यादा की औसत से रन बना रहे हैं.
रिज़वान ने अभी तक 10 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होने 106.00 की लाजवाब औसत से 530 रन बनाए हैं. उनके नाम 18 छक्के औऱ 47 चौके दर्ज हैं. उनका स्ट्राइरेट 141 का रहा है. और 374 गेंदों उन्होने अभी तक खेली हैं.
वह किसी भी वर्ष कलैंडर में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज तो बन ही गए हैं. अब उनकी नजर एक वर्ष कैलेंडर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर होगी. इसके लिए उन्हे 219 रनों की जरूरत है.
यह रिकॉर्ड आयरलैंड के पीटर स्टर्लिंग के नाम है जिन्होने 2019 में 20 पारीयों में 748 रन बनाए थे. इसी साल उनके हमवतन केविन ओब्रायन ने 23 पारीयों में 730 रन बनाए. इस में भारत के शिखर धवन (689), विराट कोहली (641) और रोहित शर्मा (590) भी टॉप 10 की श्रेणी में शामिल हैं.