पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहमम्मद रिजवान का आज जन्मदिन है. रिजवान बुधवार को 30 साल के हो गए और उनके जन्मदिन पर पाकिस्तानी फैंस भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. रिजवान के फैन्स उनकी लंबी दुआ और कामयाबी की दुआ कर रहे हैं. रिजवान को पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

टीम इंडिया के क्रिकेटर पुजारा ने भी रिजवान भी को बधाई दी. पुजारा ने ट्वीट पोस्ट करते हुए खुद की और रिजवान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थ-डे रिजवान, आपका आने वाला साल बहुत ही शानदार हो. रिजवान ने क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड कायम किये हैं. आइये जानें-

1- मोहम्मद रिजवान ने 2021 के कैलेंडर ईयर का अंत 2036 रन के साथ किया. रिजवान इसके साथ एक कैलेंडर ईयर में 2000 से ज्यादा T20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. एक कैलेंडर ईयर में T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 2016 में 31 मैच खेलते हुए 1614 रन बनाए थे. इस लिस्ट में चौथे नंबर बाबर आजम (1607) और 5वें स्थान पर एबी डिविलियर्स (1580) हैं.

2- रिजवान एक साल में T20I में 1000 रन बनाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं. साल 2021 उन्होंने पाकिस्तान के लिए 29 मैच खेलते हुए 73.66 की औसत और 134.89 की स्ट्राइक रेट से 1326 रन अपने नाम किए.

3- T20I में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले रिजवान पहले बल्लेबाज हैं. पिछले वर्ष रिजवान 26 पारियों में 42 छक्के लगाने में कामयाब रहे.

4- T20I में एक कैलेंडर वर्ष में 100 चौके लगाने वाले रिजवान पहले बल्लेबाज हैं. रिजवान की बात करें तो उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 से ज्यादा चौके लगाए हैं. वो एक कैलेंडर वर्ष में 100 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. उनके बल्ले से इस साल कुल 119 चौके निकले हैं. कोहली ने 2016 में 70  जबकि धवन ने 2018 में 70 चौके ठोके

Image5- मोहम्मद रिजवान ने इसके साथ-साथ बाबर आजम के साथ मिलकर भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. दोनों ही बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल मैच में 71 रनों की साझेदारी की और इस टूर्नामेंट में दोनों ने मिलकर 402 रन जोड़ लिये हैं. ये टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी खिलाड़ियों की जोड़ी के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

6- क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले रिजवान विश्व के दुसरे बल्लेबाज हैं.वहीं टी 20 में शतक जड़ने वाले रिजवान दुसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. रिजवान को पिछले वर्ष टी 20 क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया था.