Oval Invincibles vs Northern Superchargers, 12th Match: द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2024) के 12वें मुकाबले में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने ओवल इनविंसिबल्स को 19 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने निर्धारित 100 गेंद पर 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जवाब में ओवल इनविंसिबल्स की टीम 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Oval Invincibles vs Northern Superchargers, 12th Match
ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। मैथ्यू शॉर्ट ने 13 गेंद पर 20 रन बनाए लेकिन निकोलस पूरन ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। निकोलस पूरन ने 41 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 65 रन बनाए।
पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। विल जैक्स 7, डेविड मलान 17, जॉर्डन कॉक्स 15 और कप्तान सैम बिलिंग्स मात्र 2 ही रन बना सके। सैम करन भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
निचले क्रम में डोनावन फरेरा ने अकेले पारी को संभाला। उन्होंने 24 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से धुआंधार 49 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। ओवल इनविंसिबल्स की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना सकी।
नॉर्दन सुपरचार्जर्स की तरफ से लगभग सारे ही गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। जॉर्डन क्लार्क, मैथ्यू पॉट्स और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिला दी।