Quadrangular U19 Series in India 2023: विजयवाड़ा (Devineni Venkata Ramana Praneetha Ground, Mulapadu, Vijayawada) में चतुष्कोणीय सीरीज (Quadrangular Under-19 Series) के फाइनल में भारत ए ने भारत बी को 66 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए ने 50 ओवर में 359/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत बी 48.1 ओवर में 293 रन बनाकर ढेर हो गयी. भारत ए के मुशीर खान (47 गेंद 127* और 2/53) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

India U19 A vs India U19 B, Final

फाइनल मुकाबले में भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए भारत ए की टीम को पांचवें ओवर में ही 15 के स्कोर पर आदर्श सिंह (5) के रूप में पहला झटका लगा. यहाँ से अर्शिन कुलकर्णी ने कप्तान उदय सहारन (62) के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. दोनों मिलकर टीम के स्कोर को 181 तक पहुँचाया. कुलकर्णी ने 112 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 100 रनों की शतकीय पारी खेली.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मुशीर खान ने आते ही शॉट्स खेलने आरंभ कर दिए. मुशीर फाइनल में अलग ही अंदाज में दिखे और उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में नाबाद 127 रन जड़ दिए. मुशीर की पारी में छह चौके और 13 छक्के शामिल रहे. प्रियांशु मोलिया ने भी आखिर में 33 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद अमान 15 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह इंडिया ए टीम ने पूरे 50 ओवर खेलते हुए 359 रन का स्कोर बनाया. भारत बी के लिए धनुष गौड़ा ने दो विकेट चटकाए.

लक्ष्य के जवाब में भारत बी को पहला झटका 35 और दूसरा 105 के स्कोर पर लगा. यहाँ से इंडिया बी के विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और स्कोर देखते ही देखते 158/6 हो गया. हालाँकि, पिछले मैच में शतक लगाने वाले अंश गोसाई ने एक और बेहतरीन पारी खेली. अंश ने 95 गेंदों में 115 रन बनाये. टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. इंडिया बी की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ऑलआउट हो गई. भारत ए के लिए नमन तिवारी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये, जबकि मुशीर खान और सौम्य पांडे ने दो-दो विकेट हासिल किये.