Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के पहले मैच (India Capitals vs Bhilwara Kings, 1st Match) में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया। लीग में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच शनिवार को रांची (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में खेले गए मुकाबले में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

मुकाबले (India Capitals vs Bhilwara Kings, 1st Match) में भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान पठान (Irfan Pathan) ने 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 15 गेंदों में 8 गगनचुंबी छक्के उड़ाते फिफ्टी जड़ दी। कप्तान इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने 1 चौका और 9 छक्के जड़ते कुल 19 गेंदों में 342.11 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 65 रन जड़कर अपनी टीम को 3 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीत दिलाई। पठान (Irfan Pathan) को आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया|

India Capitals vs Bhilwara Kings, 1st Match

मैच मेंपहले खेलते हुए इंडिया कैपिटल्स की तरफ से कप्तान गौतम गंभीर ने भी शानदार पारी खेली। इंडिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कप्तान गंभीर ने 35 गेंदों में 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 63 रन की पारी खेली। मध्यक्रम के बल्लेबाज किर्क एडवर्ड्स ने 31 गेंदों में 59, बेन डंक ने 16 गेंदों में 37 और एश्ले नर्स ने 20 गेंदों में 03 छक्कों की मदद से 34 रन बनाये| इस तरह से इंडिया कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

सोलोमन मिरे ने 40 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के जड़े

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने 2 विकेट महज 27 रन के अंदर खो दिए| इसके बाद सोलोमन मिरे ने 40 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मिरे के साथ रॉबिन बिष्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 रन का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम को जिताने की जिम्मेदारी उठाई।

इरफ़ान पठान ने जबड़े से छीनी जीत

इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने पहले अपने भाई यूसुफ पठान के साथ साझेदारी की| हालांकि विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ 6 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रिस बार्नवेल ने दूसरे छोर से इरफान (Irfan Pathan) का साथ निभाया। दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की| हालांकि बार्नवेल के 18वें ओवर में आउट होने के बाद निचले क्रम पर उतरे इकबाल अब्दुल्ला ने 2 गेंदों में 7 रन बनाकर ये मैच जिता दिया।