सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मो’स्ट वां’टेड भाई’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ की मुख्य भूमिका है। ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। सलमान के फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है। फैंस की उत्सुकता इससे समझी जा सकती है कि जैसे ही इसका ट्रेलर रिलीज सोशल मीडिया पर #RadheTrailer ट्रेड करने लगा। इसके अलावा सलमान खान और दिशा पाटनी भी टॉप ट्रेंडिंग में बने हुए हैं। ट्रेलर देखने के बाद सलमान के फैंस ट्रेलर की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। सलमान खान ने राधे किरदार के साथ पूरे 12 साल बाद वापसी की है ऐसे में लोगों को राधे से जो उम्मीद थीं वह सब पूरी हुई हैं.
#RadheTrailerhttps://t.co/tRc146aR8R@bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @ReelLifeProdn @ZeeMusicCompany @ZeeplexOfficial @ZEE5India
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 22, 2021
एक यूजर ने लिखा- ‘तेरे हिस्से की बिरयानी हम सब मिलकर खाएंगे और कहेंगे ईद मुबारक, भावनाएं असली हैं। एक साल के इंतजार के बाद वापसी।
https://twitter.com/alahidaa/status/1385105502527320064
एक यूजर ने लिखते हैं कि ‘एकदम धांसू ट्रेलर है भाई।‘ वहीं एक अन्य ने इसे सलमान का कमिटमेंट बताया।
Kya bakwaas hai bhai …acha expect kiya tha
— Amrit. (@ur_Blowfish) April 22, 2021
एक अन्य ने लिखा कि ‘ब्लॉ’क’बस्टर, ये ईद ध’मा’के’दा’र होगी। फुल ध’मा’का।
https://twitter.com/CPatil_Chetan/status/1385115546564235264
सलमान के फैन ने लिखा- ‘ट्रेलर तो धांसू है भाई पिक्चर तो फा’ड़ू होगा।
राधे ने तोड़े कई रिकॉर्ड
राधे: योर मोस्ट वां’टे’ड भाई’ का ट्रेलर न केवल यूट्यूब पर अपलोड के 10 मिनट के रिकॉर्ड समय में 1 लाख लाइक्स तक पहुंचने वाला सबसे तेज बॉलीवुड ट्रेलर बन गया है बल्कि सभी यूट्यूब प्लेटफॉर्म्स पर 12 घंटे में 30 मिलियन व्यूज का एक बेंचमार्क व्यूअरशिप स्थापित करने में भी सफ़ल रहा है।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, ट्रेलर रिलीज़ होने के 4 घंटे के भीतर यह यूट्यूब पर नंबर 1 पायदान पर ट्रेंड कर रहा था और अब तक अपनी पोजीशन पर कायम है।
राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी।