T10 League 2023: अबुधाबी में खेली जा रही टी10 लीग 2023 (T10 League) में गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। T10 League 2023 के छठे मैच में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी वाली नॉर्दन वारियर्स ने 10 विकेटों से बेहतरीन जीत हासिल की। वहीं दूसरे मुकाबले (7वां मैच) में फाफ डू प्लेसी की बेहतरीन पारी के दम पर मोरिसविले सैम्प आर्मी ने द चेन्नई ब्रेव्स को पराजित किया। वहीं तीसरे (8वां मुकाबला) और आखिरी मैच में बांग्ला टाइगर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 20 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की।

Team Abu Dhabi vs Northern Warriors, 6th Match

शेख जाएद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गए मुकाबले में टीम अबुधाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से टॉम बैंटन ने 17 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। वहीं हेल्स ने 20 रन, इनग्राम ने 10 रन और आसिफ खान ने 19 रन बनाये|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्दन वारियर्स ने इस टार्गेट को 9 ओवर में ही हासिल कर लिया। नॉर्दन की तरफ से केनार ल्युइस ने 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 46 और हजरतुल्लाह जजई ने 27 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाकर टीम को विजयी बनाया।