भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय  है.

भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि लोगों के दिलों और जज्बातों से जुड़ा अहसास है. भारत के दौरे पर लगभग हर देश की टीम आ चुकी है. विदेश आये क्रिकेटर्स भारत की संस्कृति और विरासत के दीवाने हो जाते हैं. आईपीएल के आयोजन के बाद विदेश क्रिकेटर्स भारत में आकर रहने लगे हैं. दुनियाभर की कई टीमों के खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय लड़की से शादी की है. आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे विदेशी क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लड़कियों की शादी की है. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1-शॉन टैट और माशूम सिंघा (Shaun Tait and Mashoom Singha)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भारत की मॉडल मासूम सिंघा (Shaun Tait and Mashoom Singha) से शादी की हैं। शॉन टेट माशूम सिंघा से साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मिले थे। 3 साल बाद उन्होंने मुंबई की रहने वाली माशूम को पेरिस में प्रपोज किया। दोनों मुंबई में एक साल के भीतर भारतीय पारंपरिक परिधानों में शादी की।

2- माइक ब्रियरली और मन साराभाई (Mike Brearley and Mana Sarabha)
1981 एशेज सीरीज के हीरो माइक ब्रियरली ने मशहूर उद्योगपति गौतम साराभाई की बेटी मन साराभाई (Mike Brearley and Mana Sarabha) से शादी की। इंग्लिश क्रिकेटर माइक ब्रियरली के ससुर की मांग थी उनका दामाद गुजराती और अन्य भारतीय भाषाओँ का ज्ञाता हो इसके लिए माइक ब्रियरली को एक गुजराती कवि से गुजराती भी सीखनी पड़ी।

3- जहीर अब्बास और रीता लूथरा (Zaheer Abbas and Rita Luthra)

5 Overseas cricketers who married Indian womenपाक के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास ने इंग्लिश क्लब ग्लॉस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए रीता लूथरा से मुलाकात की। वर्ष 1988 में शादी करने तक एक इंटीरियर डिज़ाइनिंग की छात्रा रीता ने अब्बास को डेट किया। कुछ समय के बाद अब्बास और रीता ने शादी कर ली। हालांकि शादी के बाद रीता को अपना नाम बदलकर समीना अब्बास रखना पड़ा।

4- मोहसिन खान और रीना रॉय (Mohsin Khan and Rina Roy)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहसिन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय (Zaheer Abbas and Rita Luthra) से 1983 में शादी की। मोहसिन खान बॉलीवुड में बतौर एक्टर भी नज़र आ चुके हैं। उन्होंने एक अभिनेता के रूप में एक छोटे से करियर की शुरुआत जे पी दत्ता की 1989 की फिल्म बाटवारा से शुरू हुई। रीना रॉय और मोहसिन खान की एक बेटी सनम खान है जो अपनी माँ के साथ रहती है।

5- मुथैया मुरलीधरन और मधिमलार राममूर्ति (Muttiah Muralitharan and Madhimalar Ramamurthy)
श्रीलंका के पूर्व जादुई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को भारतीय लड़की मधिलार ने बोल्ड कर दिया। चेन्नई के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राममूर्ति की बेटी मधिमलार राममूर्ति ने टेस्ट और एकदिवसीय दोनों प्रारूपों में अधिकतम विकेट लेने का रिकॉर्ड रखने वाले श्रीलंका के गेंदबाज मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan and Madhimalar Ramamurthy) से 21 मार्च 2005 को चेन्नई में शादी की।

6- शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा (Shoaib Malik and Sania Mirza)
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी सबसे ज्यादा चर्चित शादी रही है। 2010 में दोनों की शादी हुई। भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा के साथ अपनी सगाई तोड़कर पाक क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की।

7- सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता (Vivian Richards and Neena Gupta)
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की शादी तो नहीं हुई लेकिन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मसाबा गुप्ता है जो एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। नीना ने रिचर्ड्स से कभी शादी नहीं की और मसाबा को भारत में अकेली माँ के रूप में पाला।

8- ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन (Glen Maxwell and his girlfriend)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की अपनी प्रेमिका विनी रमन के साथ अपनी सगाई की घोषणा की है। विनी रमन मेलबर्न में स्थित एक फार्मासिस्ट है और पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को डेट कर रही थी।

9- हसन अली और शामिय आरजू
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भारत की शामिया आरजू से शादी की.

10- ग्‍लेन टर्नर और सुखिंदर कौर ( Glane Turner and Sukhinder Kaur )
न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ग्‍लेन टर्नर के बारे में शायद ही आपको पता होगा. टर्नर ने भारत की सुखिंदर से सन 1973 में शादी की.