रावलपिंडी के मैदान पर चल रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में महज 201 रन ही बना पाई है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 272 रन बनाए थे। इस हिसाब से द. अफ्रीकी टीम 71 रनों से पिछड़ गई है। बहरहाल, खेल के दूसरे दिन द. अफ्रीकी के मध्यक्रम बल्लेबाजों बावुमा ने धीरे धीरे पारी आगे बढ़ाई।

Imageफाफ डु प्लेसिस का विकेटगिरने के बाद बावुमा ने कप्तान डिकॉक के साथ महत्वपूर्ण सांझेदारी निभाई। डिकॉक इस दौरान अच्छी फॉर्म में दिखे। उन्होंने मात्र 20 गेंदें में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए। इसके बाद वियान मुल्डर ने 83 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर बावुमा का साथ दिया

लेकिन दक्षिण अफ्रीका को सबसे बड़ा नुकसान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने दिया। हसन ने आखिरी ओवरों में कहर बरपाते हुए द. अफ्रीकी बल्लेबाजों के तेजी से विकेट निकाले। हसन ने 15.4 ओवरों की गेंदबाजी में 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं, शहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और नोमान अली ने 1-1 विकेट लिया। दूसरी पारी में अजहर अली 22 रन बनाकर नाबाद हैं|