सिनेमा छोड़कर पूरी तरह इ,स्लाम के प्रचार प्रसार में अपना जीवन लगाने का एलान करने वाली पूर्व अभिनेत्री सना खान ने शादी कर है। सना ने ये नि,काह गुजरात के शहर सू,रत में परिवार के लोगों की मौजूदगी में किया। इस निकाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। सना खान अपने अभिनय के चलते कम और वि,वादों के चलते ज्यादा सु,र्खियों में रहीं हैं। सना पहले भी कभी अपने बया,नों तो कभी हॉ,ट अं,दाज की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं। चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ च,र्चा में रहे वि,वा,द…

Sana Khan Marriage With Gujrat Based Anas Sayed Shared Photo And Changed Her Name | In Pics: सना खान की जिंदगी में बड़े बदलाव, बॉयफ्रेंड मेलविन से लेकर पति मुफ्ती अनस तकब्रे,कअप के बाद खा ली थीं नीं,द की गो,लियां
दरअसल सना खान का साल 2020 की शुरुआत में ,ब्वायफ्रेंड मेल,विन लु,ईस से ब्रे,कअप हो गया था। सना ने लु,ईस के खि,लाफ मो,र्चा खोल दिया और उन पर कई गं,भीर आ,रोप लगाए। सना ने खुलासा किया था कि ब्रे,कअ,प की वजह वो डि,प्रेशन में चली गई थीं। इतना ही नहीं उन्होंने नीं,द की गो,लियां भी खा ली थीं। सना के मुताबिक, वो लुईस से शादी भी करने वाली थीं।

Sana Khan Announced Her Relationship With Melvin Louis - डासिंग टीचर को दिल दे बैठी सलमान की ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर इस अंदाज में किया प्यार का इजहार | Patrika Newsआशका गोरा,डिया से अ,फेयर की खबरें
सना खान की बि,ग बॉ,स के घर का हिस्सा रह चुकी हैं। जब वह घर के अंदर थीं तो उनकी और अभिनेत्री आ,शका गो,राडिया की दोस्ती काफी वि,वादों में रही थी। ये वि,वाद तब शुरू हुआ था जब सना को ए,लर्जी हो रही थी और आ,शका उनकी मदद कर रही थीं। घर से निकलकर दोनों ने स,फाई दी थी। दोनों के कि,स पर जमकर वि,वाद खड़ा हुआ था।

https://www.indiatvnews.com/news/india/delhi-police-should-remain-with-centre-neeraj-kumar-21171.html daily 0.5 https://resize.indiatvnews.com/en/resize/oldbucket/715_-/mainnational/Delhi-Police-sh21171.jpg delhi police should remain with centre ...अ,डल्ट फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री
सना खान ने साल 2005 में लो बजट अ,डल्ट फिल्म ‘ये है हा,ई सोसा,इटी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे टीवी कमर्शियल और ए,ड फिल्मों से जुड़ गईं। सना के एक बो,ल्ड वि,ज्ञापन को लेकर भी काफी वि,वाद हुआ था। सना खान ने एक अं,डर,गा,रमेंट का वि,ज्ञापन किया था, जिसमें वे आ,पत्तिज,नक अंदाज में नजर आईं थीं।

sana khan car ride with husband: शादी के बाद सना खान ने शौहर संग ल‍िया कार राइड का मजा, सासु मां ने हाथों से खिलाई बिरयानी - sana khan goes out forअब मौ,लवी से नि,काह को लेकर च,र्चा में
सना खान (Sana Khan) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री छो,ड़ने और म,जहब की राह पर चलने का नि,र्णय लिया था। अब सना गु,जरात के मौ,लाना मु,फ्ती अनस के साथ नि.काह कर खुश हैं।
(साभार)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *