बॉलीवुड में देश-विदेश के हजारों लोग अपने अभिनय के ब,ल पर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. बॉलीवुड सितारें अभिनय के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी छाए हुए हैं. आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. आइए जानें-

Kader Khan saheb was not just my 'ustad', he was my father figure: Govinda pays tributeकादर खान
अपने अभिनय के ब,ल पर हर एक भूमिका में फिट बैठने वाले अभिनेता कादर खान एक शिक्षक रहे। वह सिनेमा में आने से पहले से 1970 से 1075 के बीच में मुंबई के एक सि,विल इं,जी,नियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर रहें हैं। उन्होंने इं,जी,नि,य,रिंग में मास्टर डिग्री हासिल की थी। उन्होंने मुंबई के हं,सरा,ज कॉलेज से स्नातक किया था। इसके अलावा जा,मिया मि,लि,या इ,स्ला,मि,या कॉलेज से मा,स क,म्यु,नि,केशन भी किया था।

Know The Unknow Facts About Randeep Huda - Birthday SPL: केवल 8 डॉलर में वेटर का काम करते थे रणदीप हुडा, आज इतनी है कमाई | Patrika Newsरणदीप हुड्डा
रणदीप के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। अभिनेता रणदीप हुड्डा की स्कूली पढ़ाई आर के पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई। इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए मेलबर्न चले गए। वहां पर इन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में और ह्यू,म,न रि,र्सोस मै,नेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की

Birthday Special: Parineeti Chopra Tells About Struggles Of An Actor And Insecurities In Bollywood In Hindi

परिणीति चोपड़ा
अभिनेत्री परिणीति की शुरूआती पढ़ाई का,न्वेंट ऑफ जी,सस एंड मै,री से हुई थी। इसके बाद वह भी लंदन चली गईं और यहां पर उन्होंने मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फा,इनें,स और इ,कनॉ,मि,क्स में ऑनर्स की पढाई की।

तापसी पन्नू
फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के माता ज,यकौर पब्लिक स्कूल से पूरी किया। इसके बाद उन्होंने ते,ग ब,हा,दुर कॉलेज से कम्प्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक की उपाधि पाई।

कृति सेनन
फिल्म हीरोपंती से करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री कृति सेनन की काफी पढ़ी लिखी हैं। कृति को हीरोपंती के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला है। उन्होंने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इं,फा,र,मेशन टे,क्नो,लॉजी से इ,ले,क्ट्रानि,क एंड क,म्यू,नि-केशन में स्नातक किया है।

जॉन अब्राहम
अभिनेता जॉन अब्राहम ने बांबे स्कॉ,टिक स्कूल से पढाई की है। जॉन ने MBA की उपाधि हासिल की है.